रिश्ते हुए तार-तार, दादा ने पौती को बनाया हवस का शिकार

Society

56 साल के एक शख्स ने अपनी हीं 13 वर्षीय पोती से रेप किया। नाबालिक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके दादा ने जान से मारने की धमकी देकर उसे हमेशा चुप रहने को कहा था और मौका मिलते ही वह गुजरात से मुंबई आकर उसके साथ रेप करता था। दादा की उम्र में ये शख्स गुजरात में वॉचमैन, जबकि मां-बाप मुंबई में मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार 3 अप्रैल को जब लड़की के पेट में दर्द होने की माता-पिता को सूचना मिली, तो उन्होंने बेटी को एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

जांच के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि लड़की दो माह के गर्भ से है। परिजन ने बेटी से काफी पूछताछ की, तो उसने अपने दादा को आरोपी बताया । इसके बाद मामला चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया। चारकोप पुलिस के अतिरिक्त इस मामले की क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 भी जांच कर रही थी। क्राइम ब्रांच को पता चला कि आरोपी दादा गुजरात में है। टीम ने पीड़िता के पड़ोसियों की सहायता से आरोपी को गुजरात से मुंबई बुलाया और उसको मंगलवार की रात मुंबई पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को चारकोप पुलिस के हवाले कर दिया। क्राइम ब्रांच के अनुसार, उन्होंने पड़ोसियों से इस दरिंदे को यह कहलवाया है कि पीड़िता की मां बीमार है। पत्नी की देख-रेख करने के लिए उसके पिता अस्पताल में रहते हैं, जबकि घर पर लड़की अकेली रहती है। उसे कोई देखने वाला नहीं है। इसके बाद आरोपी पुलिस के झांसे में आ गया और जैसे ही वह गुजरात से मुंबई पहुंचा, उसे दबोच लिया गया।