रैम्बो के रीमेक में टाइगर

Entertainment

टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में आते ही अपने जबरदस्‍त एक्‍शन और डांसिंग स्‍टाइल के लिए चर्चित हो गए। टाइगर वैसे तो अपनी फिल्‍मों में कई स्‍टंट कर चुके हैं, लेकिन इस बार टाइगर श्रॉफ ने एक ऐसा रीयल लाइफ स्‍टंट किया है, जिसे उन्‍होंने शायद किसी फिल्‍म के लिए पहली बार किया है।

अभिनेता जैकी श्रॉफ के लाड़ले बेटे टाइगर श्रॉफ जो की अभी तो फिलहाल अपनी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में हमे नजर आने वाले है। आपको बता दे की टाइगर श्रॉफ जिन्हे अपनी पूर्व की सफतलम फिल्म ‘बागी’ जिसे की काफी पसंद किया गया था। तथा इस फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रियां भी मिली थी।

अब सुनने में आया है कि बॉलीवुड के हमारे इस टाइगर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के लिए तेजी से मेहनत कर रहे है। जी हाँ, अब सुनने में आया है कि, टाइगर सिलवेस्टर स्टैलोन स्टारर हॉलीवुड फिल्म रैम्बो साइन कर चुके हैं। इसका हिन्दी टाइटल तय होना अभी बाकी है। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे। इस फिल्म के लिए अभी तक किसी भी अभिनेत्री को साइन नहीं किया गया है।