रोहित-अजय वर्तमान में सबसे सुरक्षित हिट फिल्म का कॉम्बिनेशन है…

Entertainment

अजय देवगन की हालत इस समय घायल शेर की तरह है। बॉक्स ऑफिस पर शिवाय की असफलता से वे लहुलुहान हैं। खून-पसीना लगा दिया था उन्होंने इस फिल्म में। अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाई। पैसे को पानी की तरह बहाया। हॉलीवुड स्टैंडर्ड का एक्शन रखा। खुद निर्देशक की कुर्सी पर बैठ गए और बतौर अभिनेता अपने करियर का नुकसान किया। ये सब बातें तब सफल हो जाती जब ‘शिवाय’ सुपरहिट रहती।

सौ करोड़ तक पहुंचने के बाद भी अजय के हाथ कुछ नहीं लगा क्योंकि बजट भारी-भरकम था। अजय के स्टारडम को लेकर सवाल उठाए गए और इससे अजय तिलमिला गए। बातों से इन सवालों का जवाब नहीं दिया जा सकता, ये अजय जानते हैं। इसलिए वे खामोश हैं और सुपरहिट फिल्मों के जरिये ही जवाब देने की कोशिश में लगे हुए हैं।

अक्टूबर तक उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक बादशाहो और दूसरी गोलमाल अगेन। खास बात यह है कि दोनों फिल्म उन निर्देशकों ने बनाई है जो अजय के साथ पहले भी हिट बना चुके हैं। रोहित शेट्टी के बारे में तो ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। रोहित-अजय वर्तमान में सबसे सुरक्षित हिट फिल्म का कॉम्बिनेशन है। बादशाहो मिलन लथुरिया ने निर्देशित की है जिनके साथ अजय ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ रच चुके हैं। इस फिल्म में अजय द्वारा निभाया गया सुल्तान मिर्जा का किरदार सभी को अब तक याद है। ये दोनों निर्देशक अजय की खूबियां और कमियां से अच्छी तरह परिचित हैं।