उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में गुरुवार को दिन दहाड़े में मां-बेटे पर हमला किया गया. बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर मां व बेटे को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तबतक मां की सांसे थम गईं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना में गोली लगने से मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है. बेटे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला गोमतीनगर के विराम खंड का है. दो बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मां व बेटे को गोली मार दी.
मां किचन में खाना बना रही थी. गोली लगने से मां ने दम तोड़ दिया जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है. अब पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है. बाइक सवार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है. सचिवालय में निजी सचिव के पद से सेवानिवृत आरसी मिश्र की दूसरी पत्नी सनीता व बेटे को गोली मारी.