लगातार मिल सही असफलता के यह हो सकते है कारण

Career

कार्य क्षेत्र में मेहनत करने के बाद भी अगर आप असफल हो रहे है तो इनमें कुछ दोष आपकी आदतो का भी हो सकता हैं.

*) कई लोग कार्य क्षेत्र में गैजेट्स से जुड़े रहते हैं जिसकी वजह से समय की काफी बर्बादी होती हैं.

*) किसी काम को पूरा करने के लिए सही प्लानिंग की भी ज़रूरत होती हैं अगर प्लांनिंंग के अनुसार काम समय पर पूरा होगा तो कोई काम अधूरा नही रहेगा.

*)  कार्यस्थल पर काम को प्राथमिकता दे.नाकि इधर उधर की बातो पर.

*) सिर्फ धन प्राप्ति पर ही ध्यान न दे.नही तो काम को करने की रूचि खत्म हो जाएगी.

*) कभी भी नकारात्मक नही बने इससे कार्यक्षेत्र दूषित होगा.किसी पर भी टिप्पणी करने से बचे.

*) सभी काम को अकेले करने की इच्छा नही रखे .दुसरो के विचारो का भी सम्मान करे.