कार्य क्षेत्र में मेहनत करने के बाद भी अगर आप असफल हो रहे है तो इनमें कुछ दोष आपकी आदतो का भी हो सकता हैं.
*) कई लोग कार्य क्षेत्र में गैजेट्स से जुड़े रहते हैं जिसकी वजह से समय की काफी बर्बादी होती हैं.
*) किसी काम को पूरा करने के लिए सही प्लानिंग की भी ज़रूरत होती हैं अगर प्लांनिंंग के अनुसार काम समय पर पूरा होगा तो कोई काम अधूरा नही रहेगा.
*) कार्यस्थल पर काम को प्राथमिकता दे.नाकि इधर उधर की बातो पर.
*) सिर्फ धन प्राप्ति पर ही ध्यान न दे.नही तो काम को करने की रूचि खत्म हो जाएगी.
*) कभी भी नकारात्मक नही बने इससे कार्यक्षेत्र दूषित होगा.किसी पर भी टिप्पणी करने से बचे.
*) सभी काम को अकेले करने की इच्छा नही रखे .दुसरो के विचारो का भी सम्मान करे.