आमतौर पर किसी भी फिल्म के सेट पर तो पूरे क्रू और टीम के मेंबर्स खड़े रहते ही हैं.लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान सभी एक साथ एक ही जगह इकट्ठे नजर नहीं आते हैं।पर ‘गोलमाल अगेन’ के सेट पर ऐसा हो रहा है कि सभी आपस में टकराते रहते हैं और आपस में ही कंफ्यूज हो जाते हैं कि किन्हें किनके पास जाना है.यह राज खुद अरशद वारसी ने खोला है.
दरअसल, अरशद बताते हैं कि ‘गोलमाल अगेन’ के सेट पर फिल्म के सभी कलाकार इतनी मस्ती कर रहे हैं कि उन्हें लग ही नहीं रहा है कि फिल्म की शूटिंग चल रही है.अरशद बताते हैं कि फिल्म की इतनी बड़ी स्टार कास्ट है.फिर हर स्टार के कम से कम तीन से पांच स्टाफ हैं.तो आप अनुमान लगा लें कि मल्टी स्टारर इस फिल्म में जब सभी इकट्ठा हो जाते होेंगे तो कितना कंफ्यूजन होता होगा.
अरशद मजाकिया अंदाज में बताते हैं कि एक दिन उन्होंने इस बात पर गौर किया कि मेकअप के बाद सभी स्टार के टचअप करने के लिए लोग जब आये, तो वे सभी आपस में ही बार-बार टकरा जा रहे थे कि कौन किधर जाये, किसी को समझ ही नहीं आ रहा था.सब आपस में कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन किसका स्टाफ है. इस वजह से अरशद को समझ ही नहीं आता कि यह फिल्म केवल मल्टी स्टारकास्ट वाली फिल्म नहीं हैं, बल्कि मल्टी स्टारर स्टाफ वाली भी फिल्म है.