लड़कियों को करना है इम्प्रेस तो अपनाये यह आसान तरीके

Lifestyle

लड़कियों के दिल में जगह बनाना इतना सरल नहीं जितना लड़के सरल मानते है यदि आप समझदारी न बरतें तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि किसी लड़की का दिल जितना है तो कुछ खास बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. वो कौन सी बातें हैं इस बारे में हम नीचे बता रहे हैं:

Image result for couple fun

हंसी मजाक करें
लड़कियों के सामने हमेशा गंभीर बातें न करें. अपने अच्छे सेंस आॅफ ह्यूमर से उन्हें हंसाने की कोशिश करें ताकि उन्हें आपका साथ पसंद आए. हालांकि, हंसी-मजाक करने से पहले माहौल को जरूर परख लें.

Image result for couple fun

मुस्कुराकर बातें शुरू करें
किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए टफ लुक देने की बजाए उससे मुस्कुराकर बात करें. अपनी बातों में सकारात्मकता लाएं ताकि वो आपसे बातचीत में चिड़चिड़ापन न महसूस करें.
Image result for couple fun
बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें
लड़कियों से बात करते हुए अपनी बॉडी लैंग्वेंज पर जरूर ध्यान दें. आपके हाव-भाव से ऐसा न महसूस हो कि आप सिर्फ अफेयर के​ लिए बात कर रहे हैं या उन्हें छूने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही लड़कियों के हाव-भाव को भी परखें कि वो आपके साथ खुश हैं या नहीं.