विनोद खन्ना इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. पूरा बॉलीवुड उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है. वहीं लता मंगेशकर और आशा पारेख ने भी विनोद खन्ना की तबीयत को लेकर दुख जताया है. आशा पारेख ने विनोद खन्ना के साथ ‘आन मिलो सजना’, ‘मेरा गांव मेरा देश’ और ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ में काम किया है.आशा पारेख ने कहा, ‘विनोद खन्ना की हालत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.
मैं दुआ करती हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएं. वो अपने समय के सबसे हैंडसम हीरो में से एक हैं.’ आशा ने बताया कि हाल ही में वो एक फंक्शन में विनोद से मिली थीं. वहीं लता मंगेशकर ने शनिवार को विनोद खन्ना की सेहत को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मेरी दुआ है कि विनोद खन्ना जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. वो फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन आर्टिस्ट में से एक हैं.’ बता दें कि विनोद खन्ना को डिहाइड्रेशन हुआ है.
ये जानकारी उनके बेटे अक्षय खन्ना ने दी थी. हाल ही में अक्षय खन्ना ने मैसेज करके बताया है कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ है. वहीं वहीं पंजाब के गुरदासपुर से सांसद ने बताया था कि उन्हें कैंसर है. लेकिन विनोद खन्ना के परिवार वालों ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है.