लोकेश कुमारी की हॉट अदाएं…

Entertainment

बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने वाली है। नए सीजन के शुरू होने पर भी इसने पिछले सीजन के कंटेस्‍टेंट अभीतक सुर्खि‍यों में बने हुए हैं। इस बार बिग बॉस सीजन 10 की कंटेस्‍टेंट रह चुकीं लोकेश कुमारी सुर्खियों में हैं। जबतक लोकेश बिग बॉस के घर में थीं उन्‍होंने काफी सुर्खियों बटोरी थीं।

घर से निकलने के बाद वह ज्‍यादा खबरों में नहीं आईं। बिग बॉस के बाकी कंटेस्‍टेंट उसके बाद भी कई बार खबरों में आए लेकिन लोकेश जैसे गायब सी हो गई थीं। हाल ही में लोकेश की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्‍वीरों को देख आपके होश उड़ जाएंगे।

इन तस्‍वीरों को देख कोई यह नहीं कह सकता कि यह बिग बॉस सीजन10 वाली लोकेश हैं। इन तस्‍वीरों में जैसे उनका ट्रांसफॉरमेशन हो गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर लोकेश काफी एक्‍टिव हैं। वह अपनी कई तस्‍वीरें और जिम में वर्क आउट करती हुई वीडियो शेयर करती रहती हैं। शेयर की गई तस्‍वीरों में लोशन खूबसूरत ही नहीं हॉट भी लग रही हैं।