लोकेश कुमारी जो बन गई है अब खूबसूरत राजकुमारी

Entertainment

टेलीविजिन के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 10 में नज़र आयी लोकेश कुमारी को तो आप जानते ही होंगे और उनके बारे में जानते ही होंगे. जिन्होंने लोगों का एंटरटेन भी किया. जी हाँ, लोकेश कुमारी जो पहले काफी सिंपल लुक में दिखाई देती थी. लेकिन अब वो इतना बदल चुकी हैं कि कोई भी उनको देखकर हैरान रह जाये. जी हाँ, आज हम आपको उनकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसमे उनका रंग और रूप दोनों ही बदला हुआ है. बता दे अब लोकेश काफी हॉट और ग्लैमरस दिखने लगी हैं. हाल ही में लोकेश ने खुद अपनी तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं जिनके फैन उन्हें देखकर हैरानी में पद गए. उन्हें देखकर ये कोई नहीं कह सकता कि ये वही लोकेश है जो बिग बॉस के घर में आयी एकदम सिंपल लुक में जो सलमान खान को काफी पसंद आया था. बिग बॉस का सीजन 10 न सिर्फ सेलिब्रिटीज के लिए था बल्कि इस सीजन में आम लोगों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. जिनमें मनु पंजाबी, मनवीर गुज्जर, नितिभा कौल और फिर लोकेश कुमारी जैसे नाम शामिल हैं. बिग बॉस 10 के ये कंटेस्टेंट्स इन दिनों लाइमलाइट की शान बने हुए हैं. बिग बॉस के पिछले सीजन की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी आपको याद ही होंगीं… दिल्ली की ये चुलबुली सी लड़की जब तक बिग बॉस के घर का हिस्सा रहीं तब अपनी चुलबुली अदाओं से सबका मनोरंजन करती रही. बिग बॉस में लोकेश कुमारी का लुक बिल्कुल सिंपल सी लड़की का था. मगर रुकिए…! जो लुक हम आपको दिखाने जा रहे हैं. उसे देख कर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे कि लोकेश कुमारी ऐसी भी हो सकती हैं. जी हां, लोकेश कुमारी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.