लोग अब भी बदल रहे है अपने पुराने नोट, निकाला नया तरीका

Society

बंद हुए 500 और 1000 रुपए के नोटों को नए नोटों में बदलवाने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इन हथकंडों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, कुछ लोग कूरियर से पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट अपने रिश्‍तेदारों को विदेश भेज रहे हैं. ऐसे लोगों का प्‍लान है कि बाद में इसे नए नोटों में बदलवा लिया जाएगा.

उल्‍लेखनीय है कि NRIs के लिए पुराने नोटों को बदलवाने की समय-सीमा 30 जून तक है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने कुछ मामले दर्ज किए हैं, जिनमें बंद नोटों को कुरियर के जरिये विदेश भेजा गया है. विभाग ने ऐसे एक लाख रपये से अधिक नोट जब्त किए हैं.

डाकघरों में विदेश भेजे जाने वाले पार्सलों पर निगाह रख रहे सीमा शुल्क अधिकारियों ने जांच में पाया कि उनमें पुराने नोट थे. अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर इन कुरियर से एक लाख रुपए से अधिक के पुराने नोट जब्त किए गए हैं.