लड़की कर रही खतरनाक सांप के साथ रोमांस, देखिए विडियो

OMG!

आपने मसाज तो बहुत किया होगा लेकिन विशालकाय सांपो में से एक अजगर के साथ कभी मसाज किया है आपने ? जहा लोगो को सांप का नाम सुनते ही डर लगने लगता है वही ये लड़की मुस्कुराते हुए बड़े आराम से मसाज करवा रही है, ऐसा लग रहा है, जैसे ये लड़की इस भयानक सांप के साथ रोमांस कर रही है, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां पर सांपों से मसाज कराने का ट्रेंड जोरों पर है।

हाल ही में फिलीपींस के सेबु शहर में अजगर से मसाज कराने का एक वीडियो सामने आया है, उन्नीस साल की सनशाइन में खतरनाक अजगर से अपनी बॉडी मसाज करवाया है शुरुआत में तो यह लड़की दरी हुई थी लेकिन बाद में मसाज सेंटर के मेनेजर के समझने पर एन्जॉय करने लगी ।