लड़की को सबक सिखाता यह विडियो हुआ वायरल

OMG!

कहते हैं यह पैसा किसी का सगा नहीं होता. फिर वह रिश्ता चाहे सच्चे प्यार का ही क्यों ना हो. अब इस वीडियो में दिखाई स्टोरी को ही ले लीजिए. यह स्टोरी रियल इवेंट पर आधारित हैं.

इस स्टोरी में लड़की लड़के को सिर्फ इस वजह से छोड़ देती हैं कि उसके पास पैसो की कमी आ जाती हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड का खर्च वहन नहीं सकता हैं. हालाँकि वह उसे मनाने की भरपूर कोशिशे भी करता हैं. उस से समय मांगता हैं. लेकिन लड़की हैं कि उसकी आखों पर पैसो की लालच का पर्दा चढ़ा हुआ हैं. और अंत में वह लड़के को छोड़ कर चली जाती हैं.

लेकिन वो कहते हैं ना समय में सब से ज्यादा ताकत होती हैं. समय कभी स्थिर नहीं रहता. वह बदलता हैं. उस गरीब लड़के का समय भी बदला. और उसकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ जिसने उस पैसो की भूखी लड़की को अच्छा ख़ासा सबक सीखा दिया.

अब आखिर वह सबक क्या था? और लड़के की लाइफ में ऐसा क्या बदलाव आया कि लड़की के होश ठिकाने आ गये. यह सब जानने के लिए आगे क्लिक कर पूरा वीडियो देखे.