वरुण के इस सवाल का सवाब देने से करण ने किया सेरआम इनकार

Entertainment

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन ने आईफा अवॉर्ड्स 2017 में शानदार डेब्‍यू किया. उन्‍हें फिल्‍म ‘ढिसूम’ में कॉमिक किरदार के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवार्ड मिला. स्‍टेज पर आते ही वरुण इमोशनल हो गये और उन्‍होंने अपना यह अवार्ड अपने भाई रोहित धवन को स‍मर्पित किया.

इस मौके पर उन्‍होंने अपने पिता डेविड धवन को ट्रिब्यूट भी दिया. इतना ही नहीं इस मौके पर वरुण ने करण जौहर से एक ऐसी डिमांड कर डाली जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक गये लेकिन करण ने सरेआम वरुण के सवाल का ‘ना’ में जवाब दे दिया. दरअसल वरुण ने करण से खुद को ‘बाहुबली 3’ में कास्‍ट करने की रिक्‍वेस्‍ट की लेकिन करण ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. करण का जवाब सुनकर ऑडियंस भी हैरान हो गई.

वरुण ने जब रोल नहीं देने का कारण पूछा तो करण ने कुछ भी जवाब देने से इनकार कर दिया. लगता है कि करण, प्रभास और राणा दग्‍गूबाती की हिट जोड़ी को रिप्‍लेस नहीं करना चाहते हैं. खैर यह सब सिर्फ हंसी-मजाक था या वरुण सीरीयस थे यह तो वे ही जानते हैं. बता दें कि वरुण ने करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.