वरुण बनेंगे फुटबॉलर

Entertainment

वरुण धवन ने इस बीच निर्देशक-निर्माता शूजित सरकार की एक अनटाइटल फिल्म भी साइन कर चुके हैं. शूजित की यह फिल्म एक ऐसे फुटबाल खिलाड़ी की कहानी है जिसकी जिंदगी एक मैच के बाद बदल जाती है. खबरों की माने तो शूजित ने पहले इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर से बात की थी लेकिन रणबीर पहले अपनी होम प्रॉडक्शन की ‘जग्गा जासूस’ और अब राजू हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायॉपिक में व्यस्त हैं.

खबर है कि साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के लिए वरुण धवन को फाइनल किया जा चुका है. वैसे इन दिनों वरुण लंदन में अपनी फिल्म ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन लंदन जाने से पहले ही वरुण, नितेश से मुलाकात कर फिल्म की कहानी सुन चुके है.

‘जुड़वा 2’ की शूटिंग के तुरंत बाद वरुण नितेश की फिल्म का काम शुरू करेंगे. फिल्म के विषय को लेकर यह बताया जा रहा है कि यह एक रोमांटिक ऐक्शन ड्रामा फिल्म होगी. वैसे ‘जुड़वा 2’ के प्रड्यूसर भी साजिद नाडियाडवाला ही हैं.