वर्ल्ड का पहला स्मार्टफोन जिसमें है सभी क्षेत्रीय भाषाएँ

Tech World

भारत विभिन्नताओं का देश है जहां अनेक धर्मो और भाषाओ को बोलने वाले लोग रहते है। भाषाओ का आदान प्रदान करने के लिए, भारत देश की राष्ट्रभाषा का उपयोग किया जाता है। हिंदी का उपयोग करने पर यदि यह नहीं समझता थो इंग्लिश का उपयोग किया जाता है।

सभी भाषाओँ का समावेश:

क्योकि Lephone W7 स्मार्टफोन लाया है 22 क्षेत्रीय भाषाओ का समावेश केवल एक ही स्मार्टफोन में है। अगर आप करना चाहते है मैसेज के माध्यम से संवाद तो ले आयी आज ही Lephone W7 का स्मार्टफोन केवल 4599 रुपये में। आपको जानकर के ख़ुशी इस बात की होगी की यह स्मार्टफोन 4G को सपोर्ट करता है।