वाराणसी में हुई इतिहास की सबसे बड़ी डकैती

Society

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वाराणसी के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती हुई है। यहाँ बेखौफ बदमाशों ने सीताराम ज्वैलर्स शो रूम में दिनदहाड़े डकैती डाल दी और वहां से करीब 10 करोड़ रुपये का ज्वैलरी और नकदी लूट लिया। लूट के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मामला चौक थाना क्षेत्र के सीताराम ज्वैलर्स शो रूम का है।

भरे बाजार में 5 हथियार बंद बदमाश शो रूम में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने यहां रखे गहने और नकदी को बैग में भरकर फरार हो गए। शो रूम में लगे CCTV कैमरे और DVR को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। उसे भी अपने साथ ले गए जिससे किसी भी सुबूत को मिटाया जा सके।

सबसे खास बात ये है कि शो रूम से चंद कमद दूरी पर पुलिस थाना है फिर भी इस घटना की पुलिस को जानकारी नहीं हुई। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।