सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वो और विराट अब भी अच्छे दोस्त हैं. आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान कई विवाद हुए थे और सीरीज के अंत में विराट ने कहा था कि वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से दोस्ती नहीं रखेंगे.
वार्नर ने कहा कि मेरी विराट से बातचीत हुई थी और हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच संदेश के जरिए भी बातचीत हुई थी. जैसा कि हम सभी जानते हैं हम यहां खेलने के लिए हैं. खिलाड़ियों के बारे में मीडिया चाहे जैसी भी बातें करे क्रिकेटर्स इससे दूर रहते हैं और हम अच्छे दोस्त हैं.
टेस्ट सीरीज के दौरान जैसी घटनाएं हुई उसके बाद क्या वार्नर को विराट से बात करने का मौका मिला इस पर उन्होंने कहा कि फील्ड पर जो होता है हम उसे काफी गंभीरता से ले लेते हैं. उन बातों पर हम भावुक हो जाते हैं और इसका कुछ देर तक हम पर असर रहता है. उसके बाद हम उन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और बाद में सबकुछ पहले जैसा ही हो जाता है. आइपीएल का माहौल काफी दोस्ताना है. हमें इस खेल से प्यार है और हम इसका मजा ले रहे हैं साथ ही हमारी ये कोशिश रहती है कि हम अपने खेल से सबका मनोरंजन करें.