दुमका की आबोहवा में बनी बेगम जान की अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि झारखंड ने उन्हें कर्जदार बना दिया.अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए विद्या बालान और महेश भट्ट शनिवार को रांची में थे. दोनों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की और कहा कि उन्हें झारखंड से इतनी ज्यादा मुहब्बत हो गई है कि वो और प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी.
दो देशों के बंटवारे को आधार में रखकर बनाई गई फिल्म बेगम जान का एक डॉयलॉग इनदिनों चर्चा में है. जो विद्या ने सुनाया. साथ ही विद्या ने कहा कि यदि स्क्रिप्ट अच्छी रही तो उन्हें नागपुरी फिल्मों की हिरोइन बनने से गुरेज नहीं होगा.इससे पहले विद्या बालान ने रांची में पिंक ऑटो की भी सवारी की.
विद्या ने पिंक ऑटो की सवारी का यह लुत्फ एयरपोर्ट से होटल तक आने में लिया.उन्होंने कहा कि रांची में पिंक ऑटो का यह कॉन्सेप्ट अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए. बहरहाल विद्या बालान झारखंड की तारीफ करते नहीं थक रहीं थीं.साथ ही फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का मानना है कि वो झारखंड एक नहीं बल्कि दर्जनों फिल्में बनाना चाहेंगे।