हाल में मिलन लुथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ का चमक धमक भरा गाना सामने आया है. जिसमे इमरान हासमी और घाघरा चोली में लिपटी सनी लियोनी ने अपना रोमांस फरमाया है. हाल में सामने आये इस गाने के बोल ‘पिया मोरे’ है और ये सनी का आइटम सॉन्ग है. इसमें सनी लिओनी अपनी अदाओं के साथ बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी को रिझाती नज़र आ रही हैं. बता दे कि मिलन लुथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ इमरजेंसी के दौरान की कहानी है जिसमे एक ख़जाना लूटने की कहानी पर बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
किन्तु सनी लियोनी के इस गाने को देखते हुए लग रहा है कि इसमें रोमांस का तड़का भी लगाया गया है. अब एक बार फिर से फिल्म के बारे में कुछ सुनने में आया है जी हां बता दे कि, फिल्म बादशाहों के एक किरदार का नया लुक सामने आया है. बादशाहों में विद्युत जामवाल का नया लुक सामने आया है. फिल्म बादशाहों के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में विद्युत आर्मी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं.