विनोद खन्ना के बेटे को डेट कर रही हैं पूनम पांडे

Entertainment

पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी मोबाइल एप लॉन्च की थी. लेकिन जल्द ही वो बैन भी हो गई. वैसे तो हाल में पूनम ने कुछ खास नहीं किया है लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. पूनम अपने जमाने के मशहूर एक्टर रहे विनोद खन्ना के तीसरे बेटे साक्षी खन्ना को डेट कर रही हैं.

Image result for poonam pandey,dating,vinod khanna's son,sakshi khanna,bollywood,

विनोद खन्ना का नाम आज भी उस जमाने के मोस्ट हैंडसम हीरो में लिया जाता है. लेकिन उनके बेटे सिल्वर स्क्रीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. आजकल उनका तीसरा बेटा साक्षी एक्ट्रैस पूनम पांडे के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में है.

खबरों कि मानें तो 25 साल के साक्षी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. इसके अलावा एक्ट्रैस पूनम पांडे के साथ अफेयर को लेकर साक्षी आजकल चर्चा में हैं. दोनों को कई बार साथ में घूमते और पार्टी करते देखे गया है हालांकि इन दोनों ने ही अपने रिश्ते के बारे में कभी कोई बयान नहीं दिया है.