अभिनेता इरफान खान ने अपनी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि अभिनेता विनोद खन्ना की वायरल हो रही अस्पताल की एक फोटो में उनकी हालत देखकर वह हैरान रह गए. विनोद खन्ना की ऐसी कमजोर हालत देखकर इरफान खान ने कहा कि तस्वीर देखकर उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है. अगर विनोद खन्ना के इलाज के लिए शरीर का कोई अंग दान करना पड़े तो वह तैयार हैं.
इरफान ने कहा, ‘मेरी भगवान से प्रार्थना है कि विनोद खन्ना जी जल्दी से स्वस्थ हो जाएं. अगर उनके इलाज में मेरी कोई भी जरूरत हो या कोई अंग देना हो तो मैं दे दूंगा. विनोद खन्ना मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दो लोग बहुत खूबसूरत हीरो रहे हैं, जिनमें एक तो धर्मेंद्र जी हैं और दूसरे विनोद खन्ना जी. मैंने आज सुबह जब उनकी अस्पताल वाली तस्वीर देखी तो मुझे बहुत धक्का लगा. मेरी भगवान से यही कामना है कि जल्दी ही उनकी हेल्थ ठीक हो जाए और वह अच्छे दिखें. मैंने विनोद जी की सभी फिल्में देखी हैं.
मुझे याद है फिल्म ‘खून पसीना’ में उनकी आंखे लाल थी जिसके लिए उन्होंने कुछ किया था जिससे आंख हर समय लाल दिखे.’शरीर में पानी की कमी यानी डीहाइड्रेशन के चलते बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें शुक्रवार रात को गिरगांव में बने रिलाइंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे राहुल ने एक बातचीत में कहा था कि डॉक्टर जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर देंगे. बीमारी ने खन्ना को इतना बदल दिया है कि ठीक से उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.बेटे राहुल ने कहा है कि अस्पताल के स्टाफ ने पिता की देखभाल अच्छी तरह कर रहे हैं. उनकी हालत में तेजी से सुधार भी हो रहा है. जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. विनोद खन्ना इस समय पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं.