विनोद खन्ना की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सलमान खान भी उनसे मिलने पहुंचे.सलमान ने विनोद खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया है और उन्हें वह अपने मेंटर के तौर पर देखते हैं.सूत्रों की मानें तो सलमान आधी को रात को उनसे मिलने पहुंचे ताकि वह उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी ले सके.इंटरनेट पर विनोद खन्ना की एक तस्वीर वायरल होने के बाद वह काफी चिंतित हो गए थे.
विनोद खन्ना सलमान के साथ फिल्म दंबग, दंबग-2 और वॉन्टेड में काम कर चुके हैं.विनोद खन्ना फिलहाल सर गंगा रिलायंस फाउंडेशन में एडमिट हैं.हालांकि बीच में खबर आई कि उन्हें कैंसर है.वहीं उनके नजदीकी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ भी बताने से मना किया गया लेकिन फिर भी उन्होंने बताया कि विनोद जी ठीक हो रहे हैं और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.हम यह उम्मीद करते हैं कि उन्हें जल्दी हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाए.गुरुवार से एक्टर की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.इस फोटो में वह काफी कमजोर दिखाई दें रहे हैं.बता दें कि विनोद खन्ना को 2 अपैल को डिहाइड्रेशन के चलते सर एच.एन.रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उन्हें पानी की कमी हो गई थी.
वह फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में हैं और इलाज का असर दिख रहा है.उनकी हालत अब स्थिर है.उनका परिवार विनोद खन्ना के वेल विशर और उनके लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया करते हैं साथ ही उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की भी अपील कर रहे हैं.अस्पताल की तरफ से यह बयान जारी किया गया था.इसमें कैंसर का जिक्र कहीं भी नहीं था.इसके अलावा इरफान ने भी विनोद खन्ना के न सिर्फ जल्द ठीक होने की प्रार्थना की बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें उन्हें ठीक अवस्था में लाने के लिए उनके किसी ऑर्गन की जरुरत पड़ी तो वे अपना अंगदान करने के लिए भी तैयार हैं.इरफान ने कहा कि उनके लिए विनोद खन्ना बहुत मयाने रखते हैं वो अपने जमाने के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक रहे हैं।