रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भले ही रविवार (16 अप्रैल) को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन विराट कोहली ने इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया. विराट कोहली भले ही अपने बल्ले के दम पर टीम को मैच नहीं जिता सके लेकिन उन्होंने अपनी करिश्माई फील्डिंग से सभी क्रिकेट फैंस का दिल जरूर जीत लिया.
विराट कोहली ने पुणे सुपरजायंट के खिलाफ एक हाथ से जबर्दस्त डाइव लगाकर कैच पकड़ा जिसके लिए उन्हें ‘परफेक्ट कैच ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला. राइजिंग पुणे सुपरजायंट की बल्लेबाजी के दौरान बैंगलोर के कप्तान कोहली विराट कोहली कवर्स क्षेत्र पर तैनात थे.
इसी बीच ओपनिंग बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने पवन नेगी की गेंद पर जोरदार शॉट खेला, बल्ले से लगते ही गेंद गोली की रफ्तार से निकली सभी को लगा कि गेंद चौके के लिए जाएगी, लेकिन कवर्स पर खड़े विराट कोहली ने हैरतअंगेज डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया. बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को तो विराट कोहली के कैच लपकने का विश्वास ही नहीं हुआ, वो 5-6 सेकेंड तक क्रीज पर हैरान होकर खड़े रहे.