हाल ही में पंजाब के फरीदकोट में एक विवाहित महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। खबर है कि यहाँ के मोरी गेट पर चीनी मिल के पास 28 वर्षीय एक विवाहित महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता घरेलू सेविका का काम करती है। वह बुधवार को मोरी गेट पर काम के लिए घर से निकली थी। उसी वक्त दो बाइक सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।
उसे लेकर मिल के पास एक कमरे पर ले गए। गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के महिला को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इस वारदात के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची। उसने आपबीती सुनाई, तो परिजन उसे लेकर थाने आए। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी की जा रही है। बताते चलें कि इसी सप्ताह पंजाब के गुरदासपुर में 30-वर्षीय एक महिला से उसके पड़ोसी ने रेप किया। महिला ने शिकायत की थी कि पिछले साल 1 मई को उसके पड़ोसी ने उसके साथ रेप किया था और पूरी वारदात का अश्लील वीडियो बनाया था। इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।