
वेब सीरीज के लिए श्रद्धा , कबीर और सैफ साथ
फिल्ममेकर कबीर खान अब वेब सीरीज ‘The Forgotten Army’ रिलीज करेंगे। कबीर वेब सीरीज पर काम कर रहे है। कुछ समय पहले ही इन्होंने इसके लीड रोल आजाद हिंद फौज के लिए सैफ अली खान से बात की थी, जिसमें वो इंटरेस्टेड भी हैं। अब सोर्स की मानें तो सैफ के अपोजिट कबीर श्रद्धा कपूर को लेना चाहते हैं।
हालांकि, कास्टिंग पर अभी काम चल रहा है और इस बारे में वो अपनी टीम से भी बात कर रहे हैं। कबीर मानते हैं कि श्रद्धा ही इस रोल में फिट बैठेंगी। वहीं, दूसरा नाम परिणीति चोपड़ा का कंसीडर किया जा रहा है।
सोर्स की मानें तो कबीर काफी समय से वेब सीरीज पर काम करने की सोच रहे थे। ये सीरीज आईएनए (Indian National Army) के सोल्जर्स पर बेस्ड रहेगी। सैफ इसमें सुभाष चंद्र की INA के एक सोल्जर का रोल प्ले करेंगे।