वेम्पायर बनने के लिए महिला ने कर लिया अपना यह हाल

OMG!

संसार में जुनूनी लोगों की कोई कमी नहीं है. जैसे आज हम आपको एक मेक्सिकन महिला क्रिस्टर्ना के बाते में बताने जा रहे है, जिसने अपने आप को एक रियल वैम्पायर में तब्दील कर लिया है. इसके लिए इस महिला ने अपने पुरे शरीर पर टैटू गुदवाय, सर के ऊपर सर्जरी दवरा सिंग लगवाए, सर्जरी के द्वारा ही वैम्पायर की तरह ही नुकीले दांत अपने मुंह में फिट करवाए.

कुल मिलाकर ऊपर से लेकर नीचे तक के पुरे शरीर को मारिया ने एक वैम्पायर के हिसाब से बदल लिया है. मारिया अब खुद को एक वैम्पायर ही मानती है. इनके इस रुप को देखकर बच्चों के साथ-साथ बड़े भी डर जाते हैं.

बता दें कि 35 वर्षीय मारिया टैटू आर्टिस्ट हैं. एक्स पति की प्रताड़ना और खुद को अलग दिखाने की चाह में उन्होंने अपनी बॉडी पर कई टैटू बना लिए. इतना ही नहीं अपने सिर पर सिंग भी लगा लिए, ताकि वो डरावनी दिखे. मारिया का कहना है, ‘मेरा सपना है कि मैं आने वाले पीढ़ी को वैम्पायर वुमन के रूप में डराऊं.’