व्हेल ने दिया इस आदमी को 7 लाख का अनोखा तोहफा

OMG!

कहा जाता है की व्हेल की उल्टी एक खजाने के जैसे होती है. सोचिये की कभी आप ऐसे ही टहल रहे हो और आपको ये खजाना मिल जाए तो. और इस खजाने की किमत हो 7 लाख. आज हम जिस बारे में बता रहे है यह बात है लंदन की, जहाँ ये 7 लाख का कीमती खजाना मिला है. यहाँ एक शख्स घूमते-घूमते समुद्र के छोर पर पहुंचा जहां व्हेल ने उल्टी कर रखी थी. इसमें उसे 1.5 kg का एक टुकड़ा मिला . तरह-तरह की जांच की कई लोगो से पता किया फिर उन्हे पता चला की यह एक बेसकीमती पदार्थ है जिसे परफ्यूम कंपनिया खरीदने के लिए लाखों देने को तैयार रहती हैं,

इस पदार्थ का नाम है एम्बर्ग्रीस. वैसे आपको बता दे की यह व्हेल की आँत मे ही बनता है और उल्टी के जरिये बाहर आता है. नीलामीकर्ता क्रिस सर्फलीट का कहना है, हमारे विक्रेता अपने कुत्ते को बीच पर घुमा रहे थे जब उन्हें यह टुकड़ा दिखा तो वह इसे घर ले आए. उन्होंने कई रिसर्च किए और लोगों से पूछा उसके आधार पर पाया कि यह एम्बरग्रीस है. हम भी कहते हैं कि यह 100 प्रतिशत एम्बरग्रीस है. उन्होंने आगे कहा, यह एक सोने की तरह है जिसके हर ग्राम की कीमत है और आजकल इन सब चीजों में लोगों की खासी रुचि होती है.