शबाना आजमी ने की रेल यात्रा

Entertainment

गुरुवार को दिल्ली मेट्रो से मशहूर अदाकारा और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने सफर किया. शबाना आजमी ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो में एक प्रशंसक के साथ नजर आईं. शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक जरूरी मुलाकात के लिए समय पर पहुंचने के लिए हवाईअड्डे से दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रही हूं.

Image result for shabana azmi,metro express,rail,bollywood,

यह शानदार और स्वच्छ है.’शबाना आजमी जल्द ही फिल्मकार अपर्णा सेन की नई फिल्म ‘सोनाटा’ में दिखाई देंगी. यह पुरस्कार विजेता नाटककार महेश एलकंचवार के नाटक का रूपांतरण है और यह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में जारी होगी. ‘सोनाटा’ तीन अविवाहित महिलाओं के जीवन पर आधारित है.

फिल्म तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें प्रोफेसर अरुणा चतुवेर्दी का किरदार अपर्णा सेन ने, बैंकर डोलोन सेन का किरदार शबाना आजमी ने और पत्रकार सुभद्रा पारेख का किरदार लिलेट दुबे ने निभाया है.