शर्मीली है सनी लियॉन

Entertainment

फिल्मों में अपनी बोल्डनेस और आइटम नंबर के कारण जानी जाने वाली अदाकारा सनी लियोन का कहना है कि वह स्वभाव से काफी शर्मीली हैं। सनी का कहना है ‘जब मैं किसी आयोजन, कार्यक्रम या अवार्ड समारोह में होती हूं तो उस समय मैं शर्माती हूं।

Image result for sunny leone,say,bollywood,adult star,

मैं जानती हूं कि लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है। जैसा लोग मुझे टीवी पर देखते हैं मैं वैसी बिल्कुल भी नहीं हूं। मैं लोगों से हाय, हेलो करती हूं लेकिन उससे आगे कुछ भी कहना मेरे लिए काफी मुश्किल होता है।

Image result for sunny leone,say,bollywood,adult star,

लोग सोचते होंगे कि मैं घमंडी हूं पर ऐसा नहीं है। मैं शर्मीली हूं और हमेशा से ऐसी ही रही हूं।