फिल्मों में अपनी बोल्डनेस और आइटम नंबर के कारण जानी जाने वाली अदाकारा सनी लियोन का कहना है कि वह स्वभाव से काफी शर्मीली हैं। सनी का कहना है ‘जब मैं किसी आयोजन, कार्यक्रम या अवार्ड समारोह में होती हूं तो उस समय मैं शर्माती हूं।
मैं जानती हूं कि लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है। जैसा लोग मुझे टीवी पर देखते हैं मैं वैसी बिल्कुल भी नहीं हूं। मैं लोगों से हाय, हेलो करती हूं लेकिन उससे आगे कुछ भी कहना मेरे लिए काफी मुश्किल होता है।
लोग सोचते होंगे कि मैं घमंडी हूं पर ऐसा नहीं है। मैं शर्मीली हूं और हमेशा से ऐसी ही रही हूं।