शादी को लेकर सभी के मन में कुछ खास होता है. जैसे कोई अपनी शादी किसी खास जगह कर के उस पल को यादों में कैद कर लेना चाहता है, तो कोई इतना खूबसूरत दिखना चाहता है.
हर किसी की तरह Jeremy और Rachelle भी अपनी शादी को लेकर पहले से परेशान थे. उनके सामने पैसा भी एक बड़ा मुद्दा था पर फिर भी वो अपनी शादी को एक यादगार लम्हा बनाना चाहते थे. इसके चलते ही उन्होंने आइसलैंड में शादी करने का सोचा.
फिर एक दिन वो बिना किसी मंज़िल और योजना के आइसलैंड में अपनी शादी का डेस्टिनेशन ढूंढने निकल पड़े. उनके रास्ते में कई जगहे मिली लेकिन उन्हें ऐसा खूबसूरत मंज़र मिला जिसकी उन्होंने खुद उम्मीद नहीं की थी.
चलिए आज हम आपको उनके सफ़र में आने वाली कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताते है. जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे यार शादी का डेस्टिनेशन हो तो फिर ऐसा.