शादी के कार्ड पर स्वच्छ भारत का लोगो, PM मोदी भी हुए फैन

Society

पीएम मोदी टि्वटर पर देश-विदेश के कई बड़े नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों को फॉलो करते हैं लेकिन जब ट्विटर यूज़र आकाश जैन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर फॉलो किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल आकाश मैसूर के रहने वाले है। वह एक कंपनी के सोशल मीडिया टीम मैनेज़र हैं।

उन्होंने हाल ही में अपनी बहन की शादी के कार्ड को ट्वीट किया था, शादी के कार्ड पर स्वच्छ भारत का लोगो लगा हुआ था। उन्होंने इस कार्ड की तस्वीर टि्वटर पर शेयर की और लिखा कि अपने पिता के कहने पर उन्होंने यह लोगो कार्ड पर

छपवाया है। इसके बाद जो हुआ उसने उन्हें खुशी से भर दिया। पीएम मोदी ने उनके इस कार्ड को ना सिर्फ रीट्वीट किया बल्कि आकाश को फॉलो करने लगे। आकाश ने फिर से ट्वीट कर इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और लिखा कि आपके इस नम्र व्यवहार के लिए धन्यवाद। मेरा पूरा परिवार सम्मानित महसूस कर रहा है।