शाहरुख खान और सलमान खान ने आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। कल ही दोनों की साथ में एक फोटो आई थी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी वहीं अब एक और तस्वीर सामने आई हैं।
हालांकि फिल्म में सलमान बस एक गाने में ही दिखाई देंगे और शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे हैं।
पहली बार नहीं है जब सलमान खान शाहरुख की फिल्म में कैमियो में नजर आएंगे। इससे पहले सलमान का शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के गाने में भी स्पेशल अपियरेंस था।
कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की बेटी की शादी में भी साथ में नजर आए थे। फिल्म को लेकर दोनों के फैंस काफी उत्साहित हैं। अब सलमान और शाहरुख स्क्रीन शेयर करेंगे तो ये फैंस का उत्साहित होना तो बनता है।