बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हम बात कर रहे है किंग खान शाहरुख़ खान के बारे में जो के अभी तो अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के चलते सुर्खियों में चल रहे है अभी हाल ही में इस फिल्म का एक और ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में हमे शाहरुख़ खान व् अनुष्का शर्मा की शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. तथा अपनी इस फिल्म के चलते अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के सिलसिले में सोमवार को बनारस पहुंचे.
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बनारस पहुंचने के बाद पान के शौकीन शाहरुख ने अपने लिए पान मंगाया, साथ ही अपनी टीम को भी बनारसी पान खाने के लिए कहा. इसके बाद अभिनेता बनारस स्थित अशोका इंस्टीट्यूट गए जहां उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया. जब शाहरुख़ व अनुष्का शर्मा बनारस पहुंचे तो वहां उनका जादू काशीवासियों के सिर चढ़कर बोला. अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग धूप में बेताब दिखे.
शाहरुख का देखकर गर्ल्स का क्रेज देखने लायक था. दोनों के साथ फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली भी मौजूद थे. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान बारिश होने लगी तो शाहरुख ने लड़कियों ने रेन डांस के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने डांस के स्टेप भी सिखाए. शाहरुख ने बगल वाली जान मारे ली और तू लगावलू जब लिपस्टिक जैसे चर्चित भोजपुरी गाने गाए. साथ ही शाहरुख ने गुनगुनाया, तूझे देखा तो ये जाना सनम, बनारस होता है दीवाना सनम.