शाहरुख़ खान का बयान, ये मेरे अच्छे कर्मो का फल होगा

Entertainment

25 साल हिंदी फिल्म जगत में व्यतीत करने के बाद अभिनेता किंग खान ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह आज जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने जीवन मेें जरूर कुछ अच्छा किया होगा.   51 वर्षीय शाहरुख़ ने अपने निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के एक नये वीएफएक्स इकाई के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही है.

खान ने यह जानकारी ट्वीटर पर दी है.  SRK ने ट्वीट किया है, 25 साल मुंबई में, जिसने मुझे मेरा जीवन दिया. पहली बार आरसी वीएफएक्स नये कार्यालय का उद्घाटन. मुझे लगता है कि मैंने जरूर कुछ अच्छा किया होगा.’’   ‘रईस’ के अभिनेता ने 1992 में आयी फिल्म ‘दीवाना’ से अपने केरियर की शुरूआत की थी.

शाहरुख इस समय इम्तियाज अली की अनाम फिलम की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी.