मॉडल, सिंगर और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ताजा फोटोशूट में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं।शिबानी ने फैशन मैगजीन मैक्सिम के लिए ताजा फोटोशूट करवाया है।
साल 2015 में आई फिल्म रॉय में शिबानी ने जोया का किरदार निभाया था। इसके अलावा शिवानी मराठी फिल्मों में भी काम चुकी हैं।फिल्मों के अलावा आईपीएल के दौरान ‘एक्सट्रा इनिंग्स टी-20’ शो को भी शिबानी होस्ट कर चुकी हैं।