शिल्पा शेट्टी से लेकर सनी लियोनी तक रहा है बाबा राम रहीम का जलवा…

Entertainment

 

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम जिनके बारे में कोर्ट का फैसला आ चूका है. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत डेरा सच्चा सौदा के मुखी गुरमीत राम रहीम को रेप के केस में दोषी करार दे दिया गया है. जी हां आपको बता दे कि, उन्हें सीबीआई की अदालत से दोषी करार देने के बाद जेल भेज दिया गया है. गुरमीत राम रहीम का दोष सिद्ध होने के बाद 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर दो साध्वियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर तब हरियाणा और पंजाब में खूब बवाल मचा था. एक पीड़ित युवती ने राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था. हाई कोर्ट ने इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए 24 सितंबर 2002 को सीबीआई को जांच सौंपी थी. वे कई इवेंट्स में राखी सांवत से लेकर सनी लियोनी और शिल्पा शेट्टी के साथ भी देखे जा चुके हैं. बाबा से अनिल कपूर,रितिक रोशन और जॉन अब्राहम भी मुलाकात कर चुके हैं.