ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न ने अपनी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम का कप्तान बनाया है. वॉर्न ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जिसके कप्तान MS धोनी हैं. वॉर्न ने अपनी टीम में 7 भारतीय खिलाड़ी और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है. वॉर्न ने क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कुलम को ओपनर बनाया है तो वहीं चौंकाते हुए उन्होंने जैक कैलिस को भी अपनी टीम में जगह दी है.
जैक कैलिस को वॉर्न ने तीसरे नंबर पर रखा है. वॉर्न ने चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को जगह दी है. मिडिल ऑर्डर में वॉर्न ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को रखा है. छठे नंबर पर युवराज सिंह हैं और वॉर्न ने 7वें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी को रखा है.
वॉर्न की टीम में रविंद्र जडेजा के तौर पर ऑलराउंडर हैं वहीं स्पिनर के तौर पर उन्होंने हरभजन सिंह को जगह दी है. वॉर्न ने दो तेज गेंदबाज अपनी प्लेइंग इलेवन में रखे हैं. उन्होंने लसिथ मलिंगा और उमेश यादव को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.