कहा जाता है की शेर कभी भी अपने शिकार को जिन्दा जाने नहीं देता. जब वह अपना मुँह खोलता है तो अपने शिकार को निगल जाता है. लेकिन बीजिंग में हमें कुछ अलग ही देखने को मिला. जहा शेर के सामने शिकार था, लेकिन शेर ने शिकार नहीं किया. बल्कि अपने शिकार को जिन्दा जाने दिया .
चीन के मशहूर सिंगताओ के चिड़ियाघर में अधिकारियो ने शावकों के बाड़े में खरगोश को छोड़ा था. की शावक शिकार करना सीखे किन्तु शावकों ने उसका शिकार न करते हुए खरगोश को जिन्दा जाने दिया.
दरअसर चिड़ियाघर के अधिकारी शावकों को शिकार करना सीखा रहे थे. किन्तु शावकों के दात न होने की वजह से शावकों ने खरगोश को जाने दिया. शावकों ने खरगोश को पंजा मारा और कुछ देर तक वह उसके आस पास घूमते रहे और बाद में उसे जाने दिया.