श्रद्धा कपूर को नहीं मिल रहा चैन

Entertainment

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की रातों की नींद उड़ गई है. उन्हें चैन नहीं मिल रहा. वह बेहद नर्वस हैं और प्रेशर भी महसूस कर रही हैं. आप सोच रहे होंगे यह तो प्यार-मोहब्बत के लक्षण हैं. वैसे भी इन दिनों श्रद्धा की मोहब्बत में बॉलीवुड के दो दीवाने फरहान अख्तर और आदित्य रॉय कपूर कैद हैं. खैर श्रद्धा के आंखो से गायब नींद की वजह है उनकी अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिलीज के लिए तैयार निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का टाइटल रोल.

श्रद्धा कहती हैं, ‘पहली बार किसी फिल्म का टाइटल रोल निभा रही हूं. पहली बार किसी किताब के अडॉप्टेशन पर बनी फिल्म में काम कर रही हूं. इसलिए नर्वस हूं. मैं पिछले दो हफ्ते से सो नहीं पा रही हूं. अपनी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लेकर बहुत प्रेशर महसूस कर रही हूं. यह डर, प्रेशर और नर्वसनेस इसलिए है क्योंकि निर्देशक मोहित सूरी और किताब के लेखक चेतन भगत ने मुझ पर विश्वास कर यह टाइटल रोल मुझे दिया है.’

श्रद्धा आगे कहती हैं, ‘मुझे फिल्म का टाइटल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ बड़ा पसंद है, दोस्त से ज्यादा लेकिन प्यार से कम, मेरे किरदार का अर्जुन के किरदार से कुछ ऐसा ही रिश्ता है. आशा करती हूं आप-सबकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ एक इंटेंस लव स्टोरी है. फिल्म के निर्देशक मोहित ऐसी ही फिल्मों के मास्टर हैं.’फिल्म के अभिनेता अर्जुन कपूर कहते हैं, ‘बहुत से ऐसे रिश्ते होते हैं जिनका कोई नाम नहीं होता. कभी-कभी अधूरेपन में ही कुछ चीजें पूरी हो जाती हैं. यह शब्द उन रिश्तों के लिए है जिनका कोई नाम नहीं. हाफ यानी आधा कभी बहुत अच्छा होता है तो आप कहते हैं, चलो इतना सा रिश्ता ही सही, यही काफी है. कभी कभी हाफ बुरा होता है. इस फिल्म में आपको हाफ के दोनों पहलू मिलेंगे.’