श्रद्धा का भी है हाफ बॉयफ्रेंड

Entertainment

लॉफ्टर से भरपूर माहौल बना था मुंबई में रिलीज़ हुए हाफ गर्लफ्रेंड के ट्रेलर के दौरान.दरअसल लांच के दौरान जब श्रद्धा से पूछा गया कि क्या निजी जिंदगी में उनका कोई हाफ बॉयफ्रेंड हैं, तो श्रद्धा इससे पहले जवाब दे पाती लेखक चेतन भगत तपाक से बोल उठे “हां श्रद्धा, आप बताइए सबको. आजकल तो आपके बहुत चल रहे…” चेतन ने हड़बड़ी में यह कह तो दिया, लेकिन बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत अपनी बात को संभालते हुए श्रद्धा से कहा कि “मेरे कहने का मतलब है कि आजकल खबरें बहुत चल रही हैं.

चेतन यह कह कर झेप गए लेकिन श्रद्धा के चेहरे से भी साफ़ नजर आ रहा था कि उन्हें यह सवाल और शायद उस पर कूद कर दिया गया जवाब बिल्कुल रास नहीं आया. उन्होंने हालांकि मीडिया के इस सवाल को नजरंदाज़ करने की बजाय यह कह कर बात टाली कि अभी तो उनके रील लाइफ बॉयफ्रेंड यानी अर्जुन कपूर ही उनके बॉयफ्रेंड हैं.गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही श्रद्धा और फरहान अख्तर के बारे में तस्वीरें आई थीं.

इस मौके श्रद्धा ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने बास्केटबॉल की ट्रेनिंग ली है और उनके साथ अर्जुन ने भी अपने किरदार को इतनी गंभीरता से लिया है कि शूटिंग के दौरान अर्जुन भोजपुरी में ही बातचीत करते थे. यहां तक कि वो श्रद्धा को जो मैसेज भेजते थे वो भी अपने किरदार माधव झा के अंदाज़ में ही भेजते थे.