श्रद्धा की झोली में गिरा ‘चंदा मामा..’

Entertainment

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी पिछली फिल्म “एम.एस. धोनी दी अनटोल्ड स्टोरी” में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभा कर कई लोगो का दिल जीत लिया था. अब खबर आ रही हैं कि सुशांत जल्द ही एक नए और दिलचस्प रोल में नज़र आने वाले हैं. जल्द ही आप सुशांत को एक अन्तरिक्ष यात्री के रूप में देख पाएंगे. दरअसल सुशांत की अगली फिल्म का नाम हैं “चंदा मामा दूर के” इसी फिल्म में एक अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाने के लिए सुशांत तैयारियों में जुट गए हैं.

अब बात कर ली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में तो जनाब बता दे कि, अभी तो फ़िलहाल श्रद्धा कपूर हसीना पारकर की फिल्म पर फोकस कर रही है लेकिन साथ ही साथ सुनने में आया है की शायद श्रद्धा कपूर की झोली में चंदा मामा आन पड़े है. जी हां बता दे कि, श्रद्धा कपूर जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत की आनेवाली फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ सकती हैं. खबर है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने श्रद्धा को फाइनल कर लिया है. फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे. ये तीनों ही फिल्म में एस्ट्रोनॉट की भूमिका निभाएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए श्रद्धा जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगी. अभी कुछ ही दिनों पहले सुशांत नासा में जाकर ट्रेनिंग ले रहे थे. उन्होंने वहां वर्कशॉप भी अटेंड किया. अपने ट्रेनिंग के कुछ फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था.