श्रद्धा के लिए आदित्‍य रॉय से भिड़ गए फरहान

Entertainment

फरहान अख्‍तर और श्रद्धा कपूर के बीच की नजदीकियों की खबर अक्‍सर आती है लेकिन इन दोनों ने ऐसी खबरों की कभी पुष्टि नहीं की है। लेकिन लगता है फरहान अपनी कथित गर्लफ्रेंड श्रद्धा से किसी और की नजदीकी बर्दाश्‍त नहीं कर पा रहे हैं और शायद इसी का खामियाजा आदित्‍य रॉय कपूर को झेलना पड़ रहा है।

Image result for farhan akhtar,fight,aditya roy kapoor,shraddha kapoor,bollywood,

यही कारण है कि श्रद्धा की आदित्‍य से बढ़ती नजदीकियों को देख फरहान आदित्‍य रॉय से भिड़ गए।  सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि हाल ही में फरहान और आदित्‍य एक पार्टी में एक दूसरे से भिड़ गए। आदित्‍य रॉय कपूर और श्रद्धा हाल ही में भट्ट परिवार द्वारा दी गई एक पार्टी में साथ में पहुंचे।

Image result for farhan akhtar,fight,aditya roy kapoor,shraddha kapoor,bollywood,

यह पार्टी विशेष फिल्‍म्‍स के 30 साल पूरे होने पर दी गई थी। सूत्र के हवाले से आई इस खबर के अनुसार फरहान, आदित्‍य रॉय कपूर से काफी नाराज थे और उन दोनों में झगड़ा हो गया। जैसे ही श्रद्धा  को इसके बारे में पता चला तो वह अपने जानू और रॉकस्‍टार के बीच हुए इस झगड़े को रोकने पहुंच गईं। श्रद्धा इस मामले को सुलझाने के लिए फरहान अख्‍तर के घर भी पहुंच गईं। बता दें कि श्रद्धा कपूर, आदित्‍य रॉय कपूर के साथ फिल्‍म ‘आशिकी 2’ और ‘ओके जानू’ में और फरहान के साथ ‘रॉकऑन 2’ में काम कर चुकी हैं।