बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर व अपने बयानों के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहने वाले निर्देशक रामगोपाल वर्मा जो के अभी तो अपनी फिल्म सरकार3 के चलते सुर्खियों में बने हुए है। रामगोपाल वर्मा जो के आज भी अपने मुखारबिंदु से कुछ भी बोलते है वह सभी के दिलो को तीर की तरह घर कर जाती है।
अब एक बार फिर से रामगोपाल वर्मा का श्रीदेवी पर दिया गया एक बयान सुर्खियों में है। खबर के मुताबिक पता चला है के अभिनेत्री श्रीदेवी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर श्रीदेवी का जिक्र किया है।
अपने अब के ट्वीट में निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने हवा हवाई गर्ल अभिनेत्री श्रीदेवी की फोटो साझा करते हुए उन्हें एक ‘आश्चर्य’ बताया। रामू ने श्रीदेवी के बचपन की तस्वीर साझा की है जिसमें श्री अपने मम्मी पापा के साथ हैं। वर्मा ने ट्विटर पर कहा, “कौन कल्पना कर सकता था कि एक छोटी-सी लड़की भारतीय पर्दे की इतनी बड़ी सुपरस्टार बनेगी। श्रीदेवी चमत्कार हैं।