नई दिल्ली -बीसीसीआई की भ्रष्टाचार के मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति रही है.जिसके चलते श्रीसंत को फ़िलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी .बीसीसीआई ने केरल उच्च न्यायलय के आदेश के खिलाफ बड़ी खंड पीठ में अपील करने को कहा है जिससे श्रीसंत की मुश्किलें बढ़ सकती है.
केरल उच्च न्यायालय की एकल खंड पीठ ने श्रीसंत को सबूतों के नहोने की बजह से बरी कर दिया था और बीसीसीआई को आदेश जारी किये थे की श्रीसंत को प्रतिबंद्ग से मुक्त कर दिया जाये ,लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा नहीं किया . बीसीसीआई की क़ानूनी समिति ने केरल उच्च न्यायलय के आदेश का अध्यन किया है ,समिति का कहना है की आदेश एकल पीठ ने दिया है ,बीसीसीआई के पास ये अधिकार है की वो बड़ी पीठ में अपील कर सकती है .