संगमनगरी इलाहाबाद में ऐश्वर्या ने पिता की अस्थियों को विसर्जित किया

Entertainment

आपको बता दे की वैसे भी महानायक अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक बच्चन के बारे में हमे पूर्व में सुनने में आया था कि, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने न्यूयॉर्क में एक आलीशान अपार्टमेंट अपने लिए खरीदा है. दोनों पिछले करीब एक महीने से अमेरिका में ही थे. लेकिन अब पता चला है की अभी हाल ही में इलाहाबाद में अभिषेक बच्चन के साथ एश्वर्या ने अपने पिता की अस्थियों को संगम में विसर्जित किया.

अभिषेक व ऐश्वर्या के संग में उनकी बेटी आराध्या भी संग थी. अमिताभ बच्चन के पूर्व संसदीय क्षेत्र इलाहाबाद में उनके परिवार के सदस्यों ने पूजा-अर्चना करने के साथ संगम पर स्नान भी किया. सुबह ऐश्वर्या पति अभिनेता अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या, मां वृंदा राय व भाई आदित्य राय के साथ इलाहाबाद पहुंचीं.

अस्थि विसर्जन कराने के लिए वाराणसी से पुरोहित साथ आए थे. बहरहाल देखा जाए तो फ़िलहाल ऐश्वर्या के बारे में पता चला है की अनिल कपूर के साथ में एक बार फिर से उनकी जोड़ी फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आने वाली है जिसका के सभी को बेसब्री से इंतजार है.