संजय के साथ फैमिली का क्वालिटी टाइम

Entertainment

सिल्वर स्क्रीन पर अपने कमबैक की तैयारियां संजय दत्त ज़ोरों-शोरों से कर रहे हैं. वो पिछले कई महीनो से ओमंग कुमार के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म भूमि की शूटिंग कर रहे हैं जिसके सेट्स की कई तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद है. वैसे, इस शूटिंग की ख़ास बात यह है कि यहां संजय न की सिर्फ़ अपने क्रू और कास्ट के साथ हैं बल्कि उनकी फैमिली भी सेट्स पर आती जाती रहती है.

संजय की पत्नी मान्यता अपने बच्चों के साथ कई बार सेट्स पर आती है और संजय के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. हाल ही में एक बार फिर दत्त फैमिली मिली भूमि के सेट्स पर और इसकी कुछ कैंडिड तस्वीरें मान्यता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये है परफेक्ट फैमिली! फ़िल्म भूमि की बात की जाए तो इस फ़िल्म में संजय के अलावा अदिति राव हैदरी भी हैं जो संजय की बेटी का किरदार निभा रही हैं.

इस फ़िल्म के मेकर्स ने हाल ही में इसकी रिलीज़ डेट को पोस्टपोन किया है और अब यह फ़िल्म इस साल 22 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है.