प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वॉयफ्रेंड को राहुल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद राहुल सिंह की जिंदगी में कोई आ गया है। संजय दत्त के कजिन राहुल निमाई की पत्नी के साथ उनके घर में राहुल रह रहे हैं। खबर के मुताबिक संजय के भाई निमाई वाली का शादीशुदा जीवन ठीक नहीं चल रहा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन दिनों राहुल राज सिंह निमाई की पत्नी और एक्ट्रेस साहिला चड्ढा के साथ उनके आराम नगर स्थित घर पर रह रहे हैं। जबकि खुद निमाई घर छोड़कर गोरेगांव में एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए हैं।
गौरतलब है कि संजय दत्त की भाभी साहिला राहुल राज सिंह की कुछ ज्यादा ही खास दोस्त हैं और प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड के बाद से वो उनके घर में ही रह रहा है। पहले तो संजय के भाई निमाई ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। लेकिन फिर लोगों ने समझाया कि राहुल राज सिंह एक संदिग्ध आदमी है और उनके घर में एक जवान बच्ची है, जिसके बाद निमाई ने इस पर आपत्ति जताई।
थोड़े ही दिन में उनकी पत्नी साहिला ने अपने पति की शोषण की कहानियां हर किसी को सुनाने लगी नतीजा ये है कि पति कहीं और रहने लगे है और पत्नी साहिला अपनी बेटी और राहुल राज सिंह के साथ उसी घर में रह रही हैं। निमाई का कहना है कि वो अपनी पत्नी और बेटी से बहुत प्यार करते हैं और इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि निमाई को ऑडियंस नीरजा गुलेरी के शो ‘चंद्रकांता’ के सूर्या के रूप में जानती है। उन्होंने संजय खान के शो ‘जय हनुमान’ में पवन देव और बाली का किरदार भी निभाया था। इसके अलावा ‘जय जय जय बजरंगबली’ में वे रावण के रोल में भी नजर आ चुके हैं।