संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘भुमि’ के आजकल हर और चर्चे चल रहे है. इस फिल्म का पूर्व में ट्रेलर रिलीज हो गया है. गौरतलब है की पूर्व में भी फिल्म के कुछ पोस्टर भी रिलीज हुए थे जिन्हे खासा पसंद किया गया था. अब बारी थी फिल्म के ट्रेलर के बारे में तो वह भी रिलीज के बाद से ही सभी की बोलती बंद कर रहा है. ट्रेलर में हमे अदिति व संजय दत्त के साथ साथ सिद्धांत गुप्ता और शरद केलकर का भी दमदार अभिनय कौशल देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में हमे हॉट सनी लियोनी का भी एक आइटम सॉन्ग नजर आ रहा है. आपको बता दे की बाप-बेटी के संबंधों के इर्द-गिर्द घूमने वाली संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ बदला लेने की भावना पर आधारित है, जो श्रीदेवी अभिनीत फिल्म ‘मॉम’ की कहानी से मिलती-जुलती है. दोनों फिल्मों की तुलना के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, “हर फिल्म की किसी दूसरे फिल्म के साथ तुलना होती है और मुझे लगता है कि सभी फिल्मों में कुछ न कुछ समान होता है. विषय भले ही समान हो, लेकिन दृश्य अलग है, किरदार अलग हैं और बाप-बेटी का संबंध अलग है. इसकी अपनी भावना, जुड़ाव और सहायता प्रणाली है.” फिल्म में संजय के अलावा अदिति राव हैदरी और शेखर सुमन भी हैं.
