आपको बता दे की वैसे भी बॉलीवुड के चर्चित अभिनेताओं में शुमार हम बात कर रहे है अभिनेता संजय दत्त के बारे में जो के एक बार फिर से काफी समय के बाद फिल्म ‘भूमि’ को लेकर लौंट रहे है. बता दे कि इस फिल्म में हमे अभिनेता संजय दत्त के साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद ‘भूमि’ संजय दत्त की पहली फिल्म होगी. संजय आखिरी बार आमिर की फिल्म ‘पीके’ में नज़र आएं थे. इस फिल्म में कुछ दिनों पहले संजय दत्त ने बताया, ‘भूमि एक संवेदनशील, ड्रामा फिल्म है.
यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के पर आधारित है.’ इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं जिन्होंने इससे पहले ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. अब फिल्म का पोस्टर भी सामने आ गया है तथा फिल्म के इस पोस्टर को ‘द ग्रे’ के पोस्टर की कॉपी करार देने की कोशिश की,
तो इस पर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपने गुस्से का इजहार किया. संजय दत्त व अनुभव बहुत अच्छे दोस्त है. अनुभव ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपने गुस्से का इजहार किया. अनुभव ने कहा कि, ”भूमि’ का पोस्टर किसी हॉलिवुड फिल्म के पोस्टर की कॉपी नहीं है और लोगों को ऐसी तुलनाओं से बचना चाहिए और अपने देश की फिल्म इंडस्ट्री को कमतर नहीं समझना चाहिए.’